realme 6 pro review in hindi
![]() |
realme 6 pro की खासियत यह है की इसमे हॉल-पंच डिस्प्ले है और डुअल होल-पंच सेल्फी कैमेरा के साथ आता है | जो की लोगों को बहुत ही पसंद आया है |
realme 6 pro review in hindi
दोस्तों मैं रीयलमी 6 प्रो भारत में ₹17,999 से लॉंच हुआ है जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है | और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹18,999 है | लांच ऑफर बात करें तो रियलमी 6 प्रो खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
![]() |
रियलमी 6 प्रो |
दोस्तों यह फोन पूरा वॉटर प्रूफ है | बारिश में चलाने पर कोई भी दिक्कत नहीं आती, इस फोन मे बहुत सी लेयर दी गई हैं जिससे इसमें पनि नहीं जाएगा
Realme 6 Pro specifications, features
रियलमी 6 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित पर आधारित है | इसमें 6.6. इंच का फुल-एचडी +(1080x2400पिक्सल) अल्ट्रास्मूथ डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 618 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम हैं।
यह चलाने में चइटिंग करने में पर्फेक्ट है फिंगर प्रिंट स्कैनर बहुत ही मजेदार है| इसके अंदर तीन स्लॉट भी है जो की लोगों काफी पसंद आया है | इसके स्पीकर की आवाज भी ठीक है हैड फोन स्लॉट भी बहुत अच्छा है इसका बेस और trable भी अच्छी तरह मोदिफीड किया गया है |
रियलमी 6 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, नाविक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में सुपर लिनियर स्पीकर है। Realme ने अपने इस फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी है। यह 30 वॉट VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 202 ग्राम।
realme 6 pro review in Hindi
Realme 6 Pro में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 प्राइमरी सेंसर है। अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल से लैस है।
No comments:
Post a comment